कुछ कदम ऐसे मिले
जो अर्सों से दूर थे !
कुछ बात ऐसी बनी
जो अर्सों से गुमशुदा थी !
पुराने दोस्त लौट आये !
पुरानी यादें लौट आई !
ढूँढ रहे थे जिसे हम
वो अब हैं मिल पाए !
खुश हुए हैं आपसे मिलकर
खुश हो जाइये आप भी !
मत सोचिये अब मुझे
और कुछ कीजिये भी !
जो अर्सों से दूर थे !
कुछ बात ऐसी बनी
जो अर्सों से गुमशुदा थी !
पुराने दोस्त लौट आये !
पुरानी यादें लौट आई !
ढूँढ रहे थे जिसे हम
वो अब हैं मिल पाए !
खुश हुए हैं आपसे मिलकर
खुश हो जाइये आप भी !
मत सोचिये अब मुझे
और कुछ कीजिये भी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें