एक अवसर दो मुझे
मैं तुझे चाहत की चाह दिखा दूंगा |
ये बता दूंगा
दिल से चाहना किसे कहते हैं |
एक अवसर दो मुझे
मैं तुझे अंधेरे में नजारे दिखा दूंगा |
ये बता दूंगा
अंधेरे में रौशनी कैसे लाते हैं |
एक अवसर दो मुझे
मैं तुझे समय की ताकत बता दूंगा |
ये दिखा दूंगा
पल पल में हर पल कैसे बदलते हैं |
एक अवसर दो मुझे
मैं तुझे शांति का महत्व बता दूंगा |
ये बता दूंगा
शांतिपन को महसूस कैसे करते हैं |
मैं तुझे चाहत की चाह दिखा दूंगा |
ये बता दूंगा
दिल से चाहना किसे कहते हैं |
एक अवसर दो मुझे
मैं तुझे अंधेरे में नजारे दिखा दूंगा |
ये बता दूंगा
अंधेरे में रौशनी कैसे लाते हैं |
एक अवसर दो मुझे
मैं तुझे समय की ताकत बता दूंगा |
ये दिखा दूंगा
पल पल में हर पल कैसे बदलते हैं |
एक अवसर दो मुझे
मैं तुझे शांति का महत्व बता दूंगा |
ये बता दूंगा
शांतिपन को महसूस कैसे करते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें