तेरे साथ वक़्त बिताने को मैं
सोच रहा था
पर तेरे इरादे को मैं समझ
नहीं पाया !
तुमने मुझे ठुकराया इस तरह
की मैं खुद को भी रोक नहीं
पाया !
अक्स निकलने लगे नैनों से कुछ
इस तरह
की दिल को भी समझा नहीं पाया
!
पता नहीं, क्यूँ इस तरह मैं करने लगा ?
तेरे लिए भावनाओं में क्यूँ
बहने लगा ?
जानता हूँ तुम कभी मिलोगी
नहीं
फिर दिल तेरा इंतज़ार क्यूँ
करने लगा ?
अब कुछ इस तरह मैं बदलना
चाहता हूँ !
मैं खुद को सबसे अलग कहना
चाहता हूँ !
रहना चाहता हूँ सबसे अलग !
जैसे न हो दुनिया की खबर !
मेरे दोस्ती से जिसे कोई नहीं
है वास्ता !
कहना चाहता हूँ उसे हज़ार नया
है रास्ता !
मेरी ज़िंदगी में कई नए साथी
मिले
कई पुराने साथी अभी तक साथ
हैं !
मुझे भरोसा है उन दोस्तों पर
जो और आगे तक साथ रहेंगे !
मैं नहीं याद रखना चाहता उन
दोस्तों को
जिनका साथ अब नहीं है,
या फिर जिन्होंने साथ छोड़
दिया !
मेरी याद में वो हमेशा याद
बनकर रहेंगे
क्योंकि हम अब कभी साथ नहीं
रहेंगे !
मोहब्बत मेरे लिए उनके दिल
में भी होगी
और मेरे दिल में भी उनके लिए मोहब्बत रहेगी !
और मेरे दिल में भी उनके लिए मोहब्बत रहेगी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें