मंगलवार, 12 मई 2015

दिल की बात

एक खत लिखा था
उस हसीन मुखड़े के ख्याल में
जिसे हर क्षण सोचा करता था
लेकिन अब ऐसा लग रहा है
मैं गलतफहमी में जी रहा था
उसके ख्याल में कोई और था
जिसे मैंने सबसे करीबी साथी समझा था
उसने किसी और को अपना साथी माना था
खत था मेरा प्यारा-सा
जिसमे बंधा था उसका एहसास
जिसमे संग थी मेरी दिल की आवाज़
जो कह रहा था चीख-चीख के
जो पूछ रहा है तुमसे
कैसे हो तुम, कैसी चल रही है तुम्हारी ज़िंदगी ?
क्या तुम्हें मुझसे मिलने का दिल नहीं करता ?
क्या तुम मुझसे दोस्ती नहीं निभा सकते ?
लेकिन मैं ये नहीं जानता था
की भावनाओं के संग लिखा गया ये खत
जब पहुंचेगा उस साथी के पास
तो जवाब में भावना ही नहीं
अक्स और रक्त में भी उबाल ला देगा
जो सहन नहीं हो सकता
यूं बार-बार चोट खाने से अच्छा है
की एक बार गहरा जख्म आ जाये
और उसे पूरी तरह भूल कर
एक अच्छे और सच्चे दोस्त की तलाश करूँ
जो हमेशा साथ दे सके
जिससे दिल की बात साझा कर सकूँ !!

कोई टिप्पणी नहीं: