आहत जब भी सुनता हूँ
तो ऐसा क्यों लगता है
जो है मेरे पास
पर दिल का हुआ नहीं मेरे |
जब दिल उदास था
मन में मेरे एक बात था
आँसू निकल रहे ये सोचकर
क्यों ये बह रहे मेरे ?
ये चेहरा उतरा हुआ है
जैसे कोई तूफान ठहरा हुआ है
आज बात में दम नहीं है
शब्द लगता है खो गये मेरे |
न जाने किस गली, किस शहर में
तू छुपा बैठा हुआ है
तू गया है जब से
अच्छाई छुप गये मेरे |
दबे पाँव आती थी जब तू मेरे पास
छोटी ही सही, हमारी मुलाकात
पर अब तरस गया तेरी एक झलक
जो नहीं कर पा रहा दिल मेरे |
तो ऐसा क्यों लगता है
जो है मेरे पास
पर दिल का हुआ नहीं मेरे |
जब दिल उदास था
मन में मेरे एक बात था
आँसू निकल रहे ये सोचकर
क्यों ये बह रहे मेरे ?
ये चेहरा उतरा हुआ है
जैसे कोई तूफान ठहरा हुआ है
आज बात में दम नहीं है
शब्द लगता है खो गये मेरे |
न जाने किस गली, किस शहर में
तू छुपा बैठा हुआ है
तू गया है जब से
अच्छाई छुप गये मेरे |
दबे पाँव आती थी जब तू मेरे पास
छोटी ही सही, हमारी मुलाकात
पर अब तरस गया तेरी एक झलक
जो नहीं कर पा रहा दिल मेरे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें