चलो आज तुम्हें एक पुरानी यादें ताजा कराता हूँ।
मन की बातों को शब्दों की जुबानी बताता हूँ।
क्या तुम्हें वो पल याद है
जब हम पहली बार मिले थे?
जब हम एक-दूसरे से बिल्कुल अंजान थे।
नहीं ना!
लेकिन मुझे याद है
मौसम थोड़ा सुहाना था।
आकाश में बादल भी छाए हुए थे
सड़क पर थोड़ी-सी आवाजाही थी।
फिर हमने एक जगह बैठने की तय की
क्योंकि समय की भी पाबंदी थी
संयोग से दोनों को कॉफी पसंद थी।
तुमने अपने बारे में बताया
और मैंने अपने बारे में बताया।
बातों ही बातों में कुछ चीजें दोनों की मिलने लगी।
इस पहली मुलाकात के बाद
अक्सर ही हम मिलने लगे
एक-दूसरे को जानने लगे।
फिर एक ऐसी दोस्ती की शुरुआत हुई
जो वक्त के साथ और गहरी हो गई।
अब जब कभी हम मिलते हैं
कुछ ऐसी बातें भी साझा कर लेते हैं
जिससे दिल को सुकून मिल जाता है।
रविवार, 20 अक्टूबर 2024
वो पहला मिलन
सदस्यता लें
संदेश (Atom)