बिछड़े हुए हैं कई मेरे
जाने कहाँ मिल पाएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!
तूने साथ छोड़ा मेरा
मंजिल अब नज़र कैसे आएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!
दिल ने जाने क्या कर दिया
अब मेरा कुछ न हो पाएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!
जिसे मैं खोज रहा था अब तक
प्यार उसे दिल न दे पाएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!
जाने कहाँ मिल पाएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!
तूने साथ छोड़ा मेरा
मंजिल अब नज़र कैसे आएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!
दिल ने जाने क्या कर दिया
अब मेरा कुछ न हो पाएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!
जिसे मैं खोज रहा था अब तक
प्यार उसे दिल न दे पाएगा!
अगर साथ दे तू मेरा
दिल उसे ढूंढ लाएगा!